श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बरेली जिला-जबलपुर (म.प्र.) में स्थित है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से यह १६ कि.मी. एवं बरेला बस स्टैण्ड से आधा कि.मी. दूर स्थित है। जबलपुर-मंडला सड़क मार्ग से पहुँच सकते हैं। क्षेत्र पर ३ मंदिर हैं। यहाँ २०० वर्ष पुराना शिखरबंद मंदिर है। लगभग १० वर्ष पूर्व मंदिर जी से १४ प्रतिमाएँ चोरी चली गर्इं थीं जो २ दिन बाद सही हालत में बरामद हो गर्इं। क्षेत्र के अतिशय के कारण ही एक बार मंदिर के शिखर पर बिजली गिरने से मंदिर के जलने के अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ। समीपवर्ती तीर्थक्षेत्र मढ़ियाजी (जबलपुर), भेड़ाघाट, पनागर, बहोरीबंद अतिशय क्षेत्र, कोनीजी, कुण्डलपुर सिद्धक्षेत्र हैं। क्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाएँ— क्षेत्र पर मात्र ५ कमरे और १ हाल है। भोजनशाला नि:शुल्क है, अनुरोध पर भोजन तैयार होता है। क्षेत्र पर औषधालय, विद्यालय व पुस्तकालय भी है।