श्री देबारी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र राजस्थान के उदयपुर जिले में अवस्थित है। ग्राम देबारी स्थित इस तीर्थ पर मात्र एक ही जिनमंदिर है। यह स्थान उदयपुर रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से मात्र १० कि.मी. की दूरी पर है। उदयपुर से सड़क मार्ग से भी सुगमता से पहुँचा जा सकता है। समीपवर्ती तीर्थक्षेत्रों में अणिन्दा पार्श्वनाथ , श्री केशरिया जी, नागफणी पार्श्वनाथ और अन्देश्वर पार्श्वनाथ प्रमुख हैं। भगवान पार्श्वनाथ की अतिशय युक्त यह प्रतिमा श्याम वर्ण की अति मनोहारी है। क्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाएँ—क्षेत्र पर यात्रियों के आवास हेतु १४ कमरे व ३ हाल हैं जिसमें १० कमरे डीलक्स हैं। क्षेत्र पर आधुनिक अतिथिगृह है। यहाँ पर ४० बिस्तरों का दवाखाना अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है।