श्री दिगम्बर जैन अतिशय चमत्कारी क्षेत्र टोड़ी-फतेहपुर
श्री दिगम्बर जैन अतिशय चमत्कारी टोड़ी-फतेहपुर उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले में स्थित है। इसकी तहसील महरौली है। मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से ३० कि.मी. दूर झाँसी से ९० कि.मी. दूर तथा बस स्टैण्ड टोड़ी फतेहपुर से यह ५० किमी. दूर है। गुरसराय मार्ग पर पंडवाहा तिराहा ५ कि.मी.है, टैक्सी दिन भर उपलब्ध है। मऊरानीपुर एवं झाँसी से नियमित बस द्वारा जा सकते हैं। इस क्षेत्र में २ मनोहारी अतिशययुक्त जिनमंदिर हैं जिसमें चौबीसी समवसरण एवं नंदीश्वर द्वीप की मनोहारी रचना है। यहाँ प्रवचन भी होते हैं एवं धर्म का मार्ग भी दिखाया जाता है।
विशेषता— यहाँ पर असाध्य रोगों का इलाज जैनधर्म के माध्यम से किया जाता है। इस मंदिर में जो भी रोगी रोता हुआ आता है वह प्रसन्न होकर जाता हैै। यहाँ पर संकट से घिरे हुए व्यक्तियों की बाधाओं का निराकरण होता है।
वार्षिक मेला— समवसरण सभा कृष्ण पक्ष की १२ से प्रारंभ होकर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक चलती है, जिसमें यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था है। समीपवर्ती क्षेत्र करगुंआ जी (झाँसी), आहार जी, पपौरा जी, खजुराहो व सोनागिरि जी हैं।
क्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाएँ—क्षेत्र पर ५० कमरे और ३ हाल हैं जिसमें १० कमरे डीलक्स हैं। गेस्ट हाउस पंडवाहा में है जो ५ कि.मी. दूर है। भोजनशाला है, औषधालय निजी एवं शासकीय दोनों हैं, विद्यालय शासकीय है।