आयुर्वेदिक चिकित्सा में इस्तेमाल किये जाने वाले लगभग ६०० पौधों में, तुलसी का विशेष स्थान है। इसे ‘वृंदा’ के नाम से भी पुकारा जाता है। विश्व भर में तुलसी की बहुत सी किस्में पायी जाती हैं। उनमें से एक है मीठी तुलसी, जिसे अधिकांशत: पश्चिमी और कान्टीनेंटल भोजन बनाने में प्रयोग किया जाता है। भारत में मुख्य रूप से दो प्रकार की तुलसी उगाई जाती है—हरी एवं काली तुलसी। काली तुलसी का पौधा हिन्दू घरों में आम पाया जाता है। दक्षिण भारत में तो तुलसी के पौधे को आंगन या बाहर लगाने का रिवाज है। गोवा में तुलसी के पौधे को आंगन में लाकर पक्की जुड़ाई कर दी जाती है ताकि इसे किसी प्रकार की हानि न पहुंचे । हिन्दु और ईसाई समाज द्वारा इसकी पूजा की जाती है। कहते हैं के ईसा मसीह की कब्र पर तुलसी स्वयं उग गयी थी इसलिए ‘सेंट बेसिल्स (तुलसी)‘डे’ मनाया जाता है इस दिन भोजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है। तुलसी के पौधे के आसपास सांप, बिच्छू, कीड़े—मकोड़े मक्खी, एवं मच्छर नजर नहीं आते। तुलसी की जड़ों की मिट्टी त्वचा रोग से मुक्ति दिलाती है प्रतिदिन तुलसी की चार—पांच पत्तियां खाने से खून साफ रहता है और किसी बीमारी का भय नहीं रहता। तुलसी का अर्क श्वास , दमा, और निमोनिया की बीमारी में लाभदायक होता है । यह वायु विकार भी दूर करता है। यदि काली तुलसी का अर्क मलेरिया के रोगी को दिया जाए तो बुखार कम हो जाता है। आयुर्वेद के अनुसार तुलसी हृदय के लिए एक टॉनिक का काम करती है। प्रतिदिन दो—तीन ग्राम तुलसी का बीज सेवन करने से पुरूष का वीर्य गाढ़ा होता है। तुलसी एवं नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद, खाज एवं खुजली जैसी बीमारी से निजात पाई जा सकती है। तुलसी कई प्रकार के कैसर की प्रारंभिक अवस्था में प्रभावी सिद्ध होती है। तुलसी खुशबू से हवा शुद्ध होती है जिससे मच्छर दूर भागे रहते हैं। फलत: बीमारी का नाश होता है। काले नमक के साथ तुलसी की पत्तियां खाने से पेट का हाजमा ठीक रहता है। तुलसी पत्ती की गर्म चाय से अच्छी भूख लगती है। तुलसी का अर्क तथा नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर यदि रोज चेहरे पर लगाया जाए तो चेहरे की झाइयां दूर हो जाती हैं। खांसी जुकाम में, तुलसी एवं काली मिर्च युक्त चाय पीने से तुरंत आराम मिलता है। तुलसी का रस गले का दर्द ठीक कर देता है। जुओं से छुटकारा पाने लिए तुलसी एवं नींबू का रस अच्छी तरह सिर एवं बालों में लगायें । स्त्रियों के सभी प्रकार के रोगों में तुलसी फायदेमंद है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन ४—५ तुलसी की पत्तियां खानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप के घर में तुलसी का स्वस्थ पौधा हो। प्रकृति ने मनुष्य को एक अनुपम भेंट के रूप में तुलसी का पौधा दिया है।