वाशिंगटन। सुबह उठते ही धूूम्रपान की लत सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इससे फैफड़ों के कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। नए अमेरिकी शोध में यह चेतावनी दी गई है। अमेरिकी नेशनल कैंसर इस्टीट्यूट ने इस शोध के लिए धूम्रपान करने वाले या इसे छोड़ चुके ३२०० लोगों से बातचीत की। यह सभी लोग अमेरिका और इटली के रहने वाले थे । शोधकर्ता डॉ. प्रैंगी ग्यू के मुताबिक वह जानना चाहते थे कि धूम्रपान के समय और कैंसर में क्या संबंध है। इसके लिए सर्वें में शामिल लोगों से धूम्रपान की लत और रोज पहली सिगरेट पीने के समय के बारे में पूछा गया था।