क्षेत्र परिचय- यह क्षेत्र गया से 65 किमी0 की दूरी पर स्थित है तथा बिहार शरीफ से मात्र 22 किमी0 दूर है व पावापुरी से 35 किमी0, कुण्डलपुर से 15 किमी0 व पटना से 110 किमी0 की दूरी पर स्थित है। यहाँ का रेलवे स्टेशन राजगिरि क्षेत्र से 1 किमी0 की दूरी पर है। यात्री लोग आजकल कुण्डलपुर नंद्यावर्त महल स्थित धर्मशाला मे रूककर प्रातः यहाँ पहुच कर पहाड की वंदना करते है। यहाँ आवास व्यवस्था हेतू धर्मशाला है लेकिन अच्छी व्यवस्था नही होने के कारण यात्री कुण्डलपुर ही ठहर जाते है। यहाँ भोजनशाला सशुल्क उपलब्ध है जो नियमित चलती है यहाँ एक औषधालय है। यहा के मंत्री श्री अजयकुमार जैन, आरा वाले है। जिनका फोन न0 093343-96920 है व प्रबन्धक श्री सरोज कुमार जैन है। यहाँ का फोन न0 06112-255235 है।
क्षेत्र का सिंह द्वार
चन्दाप्रभुू भगवान का मन्दिर शिखर सहित
चन्द्रप्रभु भगवान के गर्भ गृह का प्रवेश
चन्द्रप्रभु स्वामी के चरण व दीवार पर बना समवशरण
चरण पादुका
चरण
पहाड पर चढने का सीढियो का रास्ता
पहाड पर चरण छतरी शिखर सहित
पहाड पर बनी चरण पादुका व छतरी
महावीर उद्यान
महावीर स्वामी की चरण पादुका
मानस्तम्भ
वेदी मे विराजमान चन्द्रप्रभु भगवान
वेदी मे विराजमान महावीर भगवान
शिखर सहित मन्दिर
शिखर सहित महावीर स्वामी मन्दिर
श्री गौतम गणधर स्वामी की चरण पादुका
उदयगिरि पहाड पर तीसरे न0 की टोंक पर जाने का मार्ग
उदयगिरि पहाड पर महावीर स्वामी मन्दिर के शिखर
कार्यालय
क्षेत्रपाल बाबा
चन्द्र प्रभु भगवान की चरण छतरी
चन्द्रप्रभु भगवान की चरण पादुका
चरण पादुका छतरी
चरण
चरण
दूसरे न0 की टोक का शिखर सहित मन्दिर
प्रथम टोंक से दूसरी टोक जाने का मार्ग व ऊपर दिखती दूसरी टोंक
महावीर मन्दिर
मुनिसुव्रत नाथ भगवान की पूर्ण वेदी
मुनिसुव्रत स्वामी के चरण
रत्नागिरि पहाड के ऊपर स्थित दूसरे न0 की टोंक
रत्नागिरि पहाड से लिया गया विपुलांचल पर्वत का चित्र
रत्नागिरि पहाड के नीचे विश्राम ग्रह
विपुलाचल पर्वत पर प्रथम देशना स्मारक मन्दिर
विपुलाचल पर्वत पर बने समवशरण मे विराजमान महावीर भगवान
वेदी मे विराजमान मुनिसुव्रतनाथ भगवान
श्री सुधर्माचार्य गणधर जी के चरण
श्वेताम्बर भाता ग्रह
समवशरण मन्दिर मे लिया गया राजगीर गांव का विहंगम दृश्य
कार्यालय
चरण
धर्मशाला
निर्माणाधीन कार्यालय
पांचवी टोक के पहाड का रास्ता
पुष्पदन्त भगवान की पूर्ण वेदी
मन्दिर का बाहरी चैक
मन्दिर मे विराजमान भगवान महावीर स्वामी
राजग्रही गांव के मन्दिर मे स्थित धर्मशाला व भोजनशाला
लाल मन्दिर का सिंह द्वार
शिखर सहित मन्दिर का प्रवेश द्वार
आदिनाथ भगवान की चहुमुखी वेदी
कार्यालय व धर्मशाला
क्षेत्र पर स्थित कुआ
चांदी की वेदी मे विराजमान महावीर भगवान
मन्दिर का भीतरी चैक व गर्भ ग्रह का प्रवेश द्वार व बीच मे महावीर भगवान की वेदी
मन्दिर का भीतरी चैक
मन्दिर के शिखर
महावीर भगवान की पूर्ण वेदी
महावीर भगवान की पूर्ण वेदी
महावीर भगवान की प्राचीन खण्डित प्रतिमा
महावीर भगवान व अन्य भगवान
लाल मन्दिर के शिखर
मुनिसुव्रतनाथ भगवान की वेदी
सुमतिनाथ भगवान की शिखर सहित मन्दिर