क्षेत्र परिचय – यह क्षेत्र ग्वालियर से 110 कि.मी. दूर व इटावा से 12 किमी. दूर स्थित है। फूप से 7 किमी. व भिण्ड से 25 किमी. पहले स्थित है। यहाँ का नजदीकी रेल्वे स्टेशन इटावा है।
शिखर
क्षेत्र द्वारा संचालित औशधालय
नीचे कार्यालय व उपर यात्रीयो के ठहरने हेतू कमरे
मूलनायक अतिशयकारी अजितनाथ भगवान
अजितनाथ भगवान की पूर्ण वेदी
आगे पार्श्वनाथ भगवान व पीछे दिखती अजितनाथ भगवान की वेदी
मन्दिर के भीतर का हाल
मन्दिर के शिखर बताते है कि यह मन्दिर शिखर सहित देवो द्वारा निर्मित है
सडक के किनारे दिखता शिखर व मन्दिर का साईड का भाग
