श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गोलाकोट जी( ग्राम गूडर, तहसील खनियाधाना, जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश
== क्षेत्र परिचय:- यह क्षेत्र खनियाधाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहां के अध्यक्ष श्री नाथूराम जैन कठरया जी है इनका फोन नम्बर 07497-235428 है व मंत्री श्री ताराचन्द जी जैन सिंघई वाले है, इनका फोन नम्बर 07497-235670 है व यहां के प्रबन्धक श्री श्यामलाल जैन चैधरी है, इनका फोन नम्बर 07497-235679 है ।यहां आवास हेतु कोई सुविधा नहीं है सिर्फ 3 कमरे बिना अटेचड है तथा एक बडा हाल है । यहां भोजनशाला संचालित नहीं है । यहां औषधालय नहीं है । यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन बसई 45 किलोमीटर की दूरी पर है व बस स्टेण्ड यहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर है । बस स्टेण्ड का नाम खनियाधाना है । यहां के निकटतम तीर्थक्षेत्र पवाजी 65 किलोमीटर, पचराई 30 किलोमीटर, चंदेरी 65 किलोमीटर, थुवोनजी 90 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां का वार्षिक मेला प्रतिवर्ष 15 जनवरी का मनाया जाता है । ==
क्षेत्र काक प्रवेश द्वार
== center”600px”]] ==
वेदी में विराजमान नेमिनाथ भगवान
== center”600px”]] ==
अतिशयकारी प्राचीन मंदिर का प्रवेश द्वार
== center”600px”]] ==
अतिशयकारी मूलनायक आदिनाथ भगवान
== center”600px”]] ==
वेदी में विराजमान आदिनाथ भगवान व अन्य भगवान
== center”600px”]] ==
खण्डित प्रतिमाऐं
== center”600px”]] ==
आदिनाथ भगवान व गर्भगृह का प्रवेश द्वार
== center”600px”]] ==
गर्भगृह के द्वार पर बनी नक्काशी
== center”600px”]] ==
सामने आदिनाथ भगवान की वेदी व मंदिर का भीतरी भाग
== center”600px”]] ==
क्षेत्र परिचय
== center”600px”]] ==
क्षेत्र परिसर
== center”600px”]] ==
बावडी पर जाने का रास्ता
== center”600px”]] ==
गांव में स्थित तालाब (गोलाकोट)
== center”600px”]] ==
मंदिर तक जाने के लिये बनी पक्की सीढियॉ
== center”600px”]] ==
पहाडों के बीच दिखाई देती क्षेत्र पर जाने का सीढियों का मार्ग
== center”600px”]] ==
तलहटी पर खण्डित प्रतिमाऐं
== center”600px”]]