जी हाँ, आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले ऑस्ट्रेलियन मल्गा स्नेक सांपों की एक ऐसी प्रजाति है जो केवल सोते हुए लोगों को काटने में प्रसिद्ध हैं। ये सांप बिना किसी बात के लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। फिर चाहे आप शांति से सो रहे हों या सपना देख रहे हों। अगर ये सांप आस—पास है तो काटेगा जरूर । ऑस्ट्रेलियन मल्गा सांपों के बारे में अधिक जानने के लिए शोधकर्ताओं ने २७ लोगों को एक साथ सुला दिया। उनकी सोची हुई बात के अनुसार इन सापों ने इनमें से ७ को काटा और चलते बने। हैरत की बात ये है कि इन सात लोगों को रात १२ से सुबह ५ बजे के बीच ही काटा है। जबकि उन्हें काफी पहले ही उनके आस—पास छोड़ दिया गया था। आपको बताएँ कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ये सांप ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांप कहलाते हैं। स्टडी के मुताबिक काटने वाले अधिकतर सांप नर थे और उन सभी ने काटने के दौरान अपना जहर भी इंसानों में डाल दिया था।