यू.एस.डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड हयूमन न्यूट्रीशनल रिसर्च के विशेषज्ञों द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार चाय एंटी आक्सीडेंटस का उत्तम स्रोत है जिससे बहुत से स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। हरी और काली चाय में पाया जाने वाला पॉलीफीनोल अन्य किसी एंटी आक्सीडेंट की तरह शरीर के सेल्स को सुरक्षा प्रदान करता है। इस शोध में यह भी पाया गया कि चाय में मौजूद एंटी आक्सीडेंटस की क्षमता फलों व सब्जियों की तुलना में अधिक होती है। एक संतरे के रस के कप में पायी जाने वाली एंटी आक्सीडेंट क्षमता की तुलना में यह क्षमता एक कप चाय में ४०० प्रतिशत अधिक होती है। काली चाय में पाए जाने वाले एंटीआक्सीडेंट एल डी एल कोलेस्ट्रोल के आक्सीकरण को रोकते हैं । यह आक्सीकरण आर्थोक्लोरोसिस की संभावना को बढाता है। यही नहीं, चाय पीने वाले व्यक्तियों में हृदय रोगों की संभावना भी कम पायी जाती है। हरी चाय कई संक्रामक बीमारियों जैसे पेचिश, सिरदर्द और हाईपरेंटशन में भी लाभप्रद है। नियमित चाय का सेवन फैफड़ों, पैनक्रियास , प्रोस्टेट और कोलोन कैंसर की संभावना को कम करता है।