सोमवार को पहनें सफेद ड्रेस, क्रिएटिव हो जाएगा दिमाग
सोमवार को सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए, इसके पीछे ज्योतिष के कई कारण मौजूद हैं। ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग चन्द्र से संबंधित है। चंद्र किसी भी व्यक्ति को रचनात्मक यानि क्रिएटिव दिमाग दे सकता है। जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में चन्द्र अच्छी स्थिति में हो तो सामान्यत: ऐसा इंसान अपने कार्यों को कलात्मक ढंग से करने वाला होता है । चन्द्र को मन का स्वामी माना जाता है। अत: चन्द्र की शुभ अशुभ स्थिति का सीधा प्रभाव हमारे मन पर भी पड़ता है । कुंडली में कमजोर या अशुभ स्थिति वाला चन्द्र व्यक्ति को बुद्धि संबंधी परेशानियों में डाल देता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र अशुभ है, नीच है, व्रुर या पाप ग्रह की दृष्टि से युक्त है या पाप ग्रह के साथ स्थित है तो चंद्र संबंधी उपचार किए जाने चाहिए। चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिये कई उपाय बताये गए हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय है सफेद रंग का उपयोग करना। ज्योतिष के अनुसार सोमवार चंद्र आराधना का भी दिन माना जाता है। अत: इस दिन चंद्र से अच्छे फल प्राप्त करने के लिये सफेद रंग की ड्रेस कम से कम प्रति सोमवार धारण करें । ऐसा करने पर चन्द्र से शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं। चंद्र आपके पक्ष में होगा तो आपका दिमाग कार्यों में नए—नए कलात्मक ढंग से करने के लिए प्रेरित करेगा।