खट्टे फलों की श्रेणी में आने के कारण मौसमी विटामिन सी का भण्डार है। इसमें विटामिन ए,बी, कॉम्लेक्स, फ्लेवोनश्चयड, अमीनो एसिड, कैल्शियम, आयोडीन, फॉस्फोरस, सोडियम, मैगनीज जैसे अन्य पोषक तत्व भी होते हैं। एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह हर मौसम में बहुत उपयोगी है। मौसमी में मौजूद पोटेशियम, फोलिक एसिड, कैल्शियम, कोेलेस्ट्रॉल के स्तर और हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है। इसमें मौजूद प्रक्टोज, डेक्सट्रोज जैसे खनिज शरीर में ऊर्जा का संचार कर दिल और मस्तिष्क को ताजगी देते हैं। विटामिन सी और ए हमारे खून में सफेद कणिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देते हैं, जिससे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार होता है। मौसमी शरीर में आयरन बढ़ाने में सहायक है, जिससे सर्दी —खांसी में राहत मिलती है। मौसमी कफ को पतला करके बाहर निकालती है और नाक व छाती में अवरोध को दूर करती है। इससे कब्ज, गैस, अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। मौसमी का जूस पीने की बजाय इसे ऐसे ही खाएं । जूस बनाने पर इसमें मौजूद रेशे निकल जाते हैं, जो कि पाचनतंत्र के लिए काफी उपयोगी होते हैं।