मोटापा कई गंभीर रोगों का कारण है और अब इन रोगों की सूचि में एक और नाम जुड़ने जा रहा है । हाल ही में तुलने यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ शेगेक्सू ने अपने एक अध्ययन में पाया कि मोटापे से ग्रस्त बच्चों में वयस्क होने पर हृदय की बांई वैट्रीकल सामान्य से बड़ी पाई गई। विशेषज्ञ शेगेक्सू के अनुसार मोटे होने का अर्थ है कि आपके हृदय को अधिक कार्य करना पड़ रहा है। इससे उच्च रक्तचाप व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इससे हृदय की बनावट भी प्रभावित हो सकती है इसलिए बचपन में भी मोटापे को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है ताकि वयस्क होने पर गंभीर रोगों से सुरक्षा पाई जा सके।