left”50px”]] right “50px”]]
जरा सा सिरदर्द हो या मामूली बुखार , लोग बिना डाक्टर की सलाह लिए ही मेडिकल स्टोर से दवा ले लेते हैं और इसका परिणाम यह होता है कि दवा उल्टा असर शुरू कर देती है और आप को लेने के देने पड़ जाते हैं। अत: दवा लेने से पूर्व निम्नलिखित बातें ध्यान रखें :
# दवा डॉक्टर के परामर्शानुसार ही लें।
# दवा खरीदते समय उसकी एक्सपाइरी डेट अवश्य देख लें।
# दवा की उचित मात्रा ही खायें। आराम न मिलने पर डाक्टर की सलाह पर ही दवा की मात्रा में वृद्धि करनी चाहिए।
# कृपया देख लें कि दवा , दूध , पानी, चाय या अन्य किसी चीज के साथ खानी है।
# यह भी ध्यान रखें कि दवा को निराहार खाया जा सकता है अथवा नहीं।
# कृपया ध्यानपूर्वक देख लें कि द्रवीय दवा अथवा सीरप में कोई कीड़ा या तिनका तो नहीं गिर गया है।
# जो दवा पीसकर बच्चे को खिलानी हो, उसे सावधानीपूर्वक स्वच्छता के साथ पीसना चाहिए।
# एक साथ कई रोगों की दवाई लेनी हो तो विशेष सावधानी बरतें। देख लें कहीं एक दवा दूसरी के प्रभाव को खत्म तो नहीं कर देगी अथवा उसके साथ मिलकर हानिकारक प्रभाव तो नहीं डालेगी।
# डाक्टर बदलने पर दूसरे डाक्टर को पहले डाक्टर की दी हुई दवाओं के बारे में अवश्य बता देना चाहिए।
# जो दवा खाने वाली हो, उसे शरीर पर कभी नहीं लगाना चाहिए और लगाने वाली दवा को कभी खाना नहीं चाहिए।