वैज्ञानिक भी अब इस बात को मानते हैं कि धर्म न केवल हमारी आत्मा की शुद्धि करता है बल्कि हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार जो व्यक्ति धार्मिक सभा, मंदिर, चर्च आदि नियमित जाते हैं वे अधिक आयु जीते हैं। यह शोध १२६,००० लोगों पर किया गया और इस शोध के अनुसार जो व्यक्ति चर्च, मस्जिद, मन्दिर, नियमित जाते थे, वे इन जगहों पर न जाने वाले व्यक्तियों की तुलना में अधिक उम्र जिये। विशेषज्ञों ने इस बात का अध्ययन किया कि ऐसी जगहों में जाने से किस कारण से उम्र का यह परिवर्तन हुआ। क्या धर्म और आयु का कोई संबंध है और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इन जगहों पर जाने से व्यक्ति का जीने का ढंग स्वस्थ होता है। उसे अपने मित्रों से, अपने रिश्तेदारों से अधिक सामाजिक सहारा मिलता है। उसमें विश्वास , दृढता आती है जिसके कारण वह बीमारियों से लड़ना सीखता है और यह विश्वास ही उसकी विजय निश्चित करता है।