केले के वृक्ष का औषधीय महत्व भी है। इसके पत्ते और तने विभिन्न बीमारियों के उपचार में सहायक होते हैं। इससे अच्छा आहार और फलाहार कोई नहीं। इसके फल में लोहा, पोटेशियम, मैग्नीशियम सहित अन्य पोषक तत्व होते हैं। आहार विशेषज्ञ मानतें हैं कि पोषण की दृष्टि से केवल यह फल पूर्ण आहार है। दूध के साथ केला खाने वाला व्यक्ति जीवनभर स्वस्थ रहता है।