क्या आप जानते हैं कि आपका एक कान संगीत सुनना पसंद करता है और दूसरा स्पीच । अभी तक यही माना जाता था कि हमारा दायां व बायां कान दोनों एक जैसा कार्य करते हैं और शायद यही कारण है कि विशेषज्ञ इस बात पर गौर नहीं करते थे कि व्यक्ति का कौन सा कान खराब है लेकिन अब एक नवीनतम शोध से सामने आया है कि व्यक्ति के दोनों कानों की आवाज पकड़ने की प्रक्रिया भिन्न है अर्थात् हमारा दाहिना कान शब्दों की भाषा को पकड़ता है जबकि बायां कान संगीत सुनने में अधिक दिलचस्पी लेता है। यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया के विशेषज्ञ यवोनि सिनिनगर ने लगभग ३००० शिशुओं के सुनने की क्षमता का अध्ययन किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे। विशेषज्ञों का मानना है कि इस शोध से उन बच्चों का इलाज संभव हो पाएगा जिनकी सुनने की क्षमता क्षीण है।