मॉस्को । रूस की एक खदान में ३० हजार छोटे—छोटे हीरों से भरी अद्भुत चट्टान मिली है। लाल और हरे रंग की यह चट्टान रूस के विशाल उदचनाया हीरा खदान में मिली है। नॉक्सविले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेनिसी के भू—वैज्ञानिक लैरी टेलर ने कहा कि ये ३० हजार छोटे—छोटे हीरे हैं। इनमें से कोई एक भी बड़ा हीरा नहीं है, जो उत्साहित करने वाली चीज है। ऐसा लगता है कि ये तुरंत बने हैं। उन्होंने कहा कि चट्टान में हीरे की सघनता पारंपरिक हीरे के अयस्क से लाखों गुणा अधिक है, जो औसतन प्रति टन एक से छह कैरट होता है। चट्टान में भरे हीरे एक मजबूत झुंड के रूप में हैं। यह चट्टान विज्ञान जगत को दान में दे दी गई है, क्योंकि हीरों के छोटे आकार का होने के कारण उनका रत्नों के रूप में कोई महत्व नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में हीरों के मिलने और चट्टान के असामान्य रंग से पृथ्वी के भूवैज्ञानिक इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे । साथ ही इन हीरों की उत्पत्ति के बारे में पता चलेगा।