१. पुरानी टेबल घड़ी को फेकने की जगह उसे खोलकर उसका अंदर का सामान निकालकर कोई भी फोटों लगा दें । सुंदर फोटो तैयार हो जाएगा।
२. जंग लगी जगह पर आलू को काटकर घिस दें। जंग साफ हो जाएगी।
३. बड़े आलू को दो भागों में काटकर एक भाग को फूलदान में रख दें । उस आलू पर फूलों की डांडियां लगा दें। फूलों की डंडियां सीधी खड़ी रहेंगी और फूल ज्यादा देर तक ताजे रहेंगे।
४. यदि सीडी या डी.वी.डी चिपचिपी हो गई हो तो उसे साफ करने के लिए हल्के गरम पानी में बेबी शैंपू मिलाकर रूई को उस पानी में डुबोकर साफ करें।
५. यदि दही खट्टा हो जाए तो उसमें सूजी मिलाकर आधे घंटे के लिए रख दें। फिर नमक और कटी सब्जियां डालकर कम समय में स्वादिष्ट और हेल्दी उत्तपम बनाएं।