होम डेकोरेशन का पहला रूल है साफ—सफाई। अगर आप अपने घर को नया लुक देने की सोच रहे हैं, तो पहले घर के हर कोने की साफ सफाई करें। सजा हुआ लेकिन साफ—सुथरा घर सभी को अच्छा लगता है। किसी भी मेहमान का उस घर में खाना खाने का मन नहीं करेगा, जिसकी सजावट तो बहुत सुंदर हुई है, लेकिन कालीन, गद्दे, बेडशीट, कुशन कवर्स और मेज पर धूल —मिट्टी जमी हुई है। घर साफ होगा, तो सुंदर भी लगेगा और आप बीमारियों से भी बचे रहेंगे। मेहमान भी आपके घर की तारीफ करेंगे और आपकी होम डेकोरेशन में भी रूचि बढ़ती जाएगी।
तकिए और गद्दे इनसे मिट्टी हटाने के लिए आपके टूल किट में वैक्यूम क्लीनर जरूर होना चाहिए। इससे गद्दे और तकिए में जमी हुई सारी गंदगी बहुत जल्दी साफ हो जाती है। पानी वाला क्लीनिंग सिस्टम धूल मिट्टी निकालने के लिए बेस्ट है। पानी से गद्दे और तकिए पर लगी धूल के सारे कण बाहर निकल जाते हैं और वातावरण में साफ हवा फैल जाती है। किचन की सफाई कैसे करे ! इसकी सफाई के लिए आपके पास स्प्रे और स्वाइप जरूर होना चाहिए। खाना बनाते वक्त तेल और सब्जियों से किचन गंदा हो जाता है। किचन में चीटियां और कॉकरोच की भी चीटियां और कॉकरोच की भी वजह गंदी किचन ही है। इसलिए जरूरी है कि आप स्प्रे और स्पंज से किचन के सारे दाग—धब्बे मिटा दें। ध्यान रहे कि दाग—धब्बे सूखने के बाद इनमें कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं, इसलिए इससे पहले कि दाग — धब्बे सूखें, आप उनकी सफाई कर दें। टॉयलेट की सफाई! इसकी सफाई के लिए दस्ताने, टॉयलेट क्लिनर और मुंह पर बांधने के लिए कपड़ा (फेस मास्क) रख लें।
बाथरूम में सबसे ज्यादा गंदा टॉयलेट होता है। इसलिए इसकी सफाई रोज करनी चाहिए। टॉयलेट की सफाई के लिए आप अपने हाथों पर दस्ताने और मुंह पर मास्क लगा लें ताकि हानिकारक बैक्टीरिया आपके हाथों पर न लगें और सांस से शरीर में न प्रवेश कर पाएं। इसके बाद टॉयलेट क्लिनर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और एक लंबे ब्रश से सफाई करें। बाथटब ! इसकी सफाई के लिए जरूरी है बाथटब क्लिनर स्प्रे और स्पंज। अगर आपके घर में बाथटब है तो उसकी सफाई बेहद जरूरी है। बाथटब पर जहां—जहां भी आपको गंदगी दिखे, आप स्प्रे कर दें। १० से १५ मिनट के बाद उसे स्पंज से साफ करें। घर की छत और दीवार! इसकी सफाई के लिए जरूरी है झाडू और पोछा। दीवार पर जमी धूल—मिट्टी, गंदगी और जाल को अक्सर नंजरअंदाज कर दिया जाता है और यहीं पर सबसे ज्यादा गंदगी जमा होती है। इसलिए घर की दीवारों पर अगर जाल दिखें, तो उन्हें झाडू से हटाएं। इसके बाद भी अगर गंदगी दिखे, तो पहले गीले कपड़े से साफ करें और फिर सूखे कपड़े से। पंखों और लाइट्स को साफ करना भी मत भूलिएगा। पहले गीले कपड़े से साफ करें, ताकि धूल—मिट्टी से आपको सांस लेने में दिक्कत न हो और फिर सूखे कपड़े से साफ करें।