ओवन के दरवाजे को कभी खुला न छोड़े। गैस पर खाने के कण नहीं गिरने चाहिए। इससे चूहे पाइप कुतर सकते हैं जिससे गैस रिस सकती है। केला, आलू, प्याज आदि फ्रिज में न रखें। इससे उनका स्वाद खराब होगा और छिलका सख्त व काला हो जाएगा। कारपेट पर लगे तेल के दाग छुड़ाने के लिए उस पर थोड़ा सा बेकिंग पाउडर छिड़के और दूसरे दिन धो दें। यदि रंगीन कपड़ों का रग उतरने का अंदेशा हो तो कुछ देर उन्हें नमक मिले पानी में पड़ा रहने दें। फिर धोकर छाया में सुखा लें। नींबू के छिलके फ्रिज में रखने से बदबू दूर होती है। चाय की उबली पत्ती ठंडक में सुखा लें। इसे अंधेरी जगह में धुआं करने पर मच्छर भाग जाएंगे। आम की सूखी पत्तियां जलाने से रसोई में मक्खियां नहीं आती। प्लास्टिक के बरतनों के पुराने दाग हटाने के लिए उन्हें गरम पानी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर रख दें, फिर धोएं। हरी सब्जियों, खासकर पत्तेदार सब्जियों को अखबार के कागज में लपेटकर रखने पर वे ताजी बनी रहती है।