रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को कांटे—चम्मचों आदि के साथ न रखें, इससे उनकी धार कम हो जाती है। धोते समय पानी में नींबू का रस मिलाने से बरतन चमक उठेंगे। माइक्रोवेव में गहरे बरतनों की अपेक्षा उथले बरतनों में खाना अच्छा बनता है। शुद्ध नारियल तेल की पहचान करने के लिए उसे फ्रिज में रखें। शुद्ध होने पर वह जम जायेगा।खनिज तेल की मिलावट होन पर वह तरल रूप में रहेगा। पत्तेदार सलाद को नमक मिले पानी में धोएं, इससे नजर न आने वाले कीटाणु भी समाप्त हो जाएंगे। सिरदर्द होने पर एक—एक लौंग सुबह—शाम पानी से लें। शुद्ध घी की ताजगी बरकरार रखने के लिए नीबू की पत्ती डालकर गरम करें। कपड़ों पर खून के दाग नमक के पानी से साफ करें। पत्ते वाली सब्जी को देर तक ताजा रखने के लिए उसे साफ करके काटकर पॉलिथिन की थैली में भर लें और फ्रिज में रख दें। बंद कमरों से दुर्गंध हटाने के लिए दो मिनट तक कपूर जलाकर छोड़ दें। सब्जी को गहरा भूरा रंग देने के लिए उसे तेल में थोड़ी सी चीनी डाल दें, जिसमें मसाले फ्राई करने हों। दिनभर सुगंधित रहने के लिए नहाने के पानी में नींबू की चंद बूंदे डाल दें। करारे व स्वादिष्ट पकोड़े बनाने के लिए बेसन के घोल में चावल का आटा और थोड़ा सा गरम तेल डालें ।