left”50px”]] right “50px”]] left”50px”]] right “50px”]]
प्रत्येक युवती की इच्छा होती है कि वह भी सुंदर दिखे और सभी के द्वारा सराही जाए। शुरू से ही सोन्दर्य के प्रति महिलाओं में विशेष आर्कषण रहा है और सुन्दर दिखना उनकी कमजोरी भी रही है। प्रकृति ने भी कोमलता, यौवन एवं मनमोहक रूप केवल स्त्रियों करे ही प्रदान किया है। कुछ महिलाओं की सुंदरता जन्मजात होती है लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके साथ प्रकृति ने सौतेला व्यवहार किया है। कुछ महिलाएं अपने काले रंग की वजह से परेशान हैं तो कुछ अपनी रूखी एवं बेरौनक त्वचा की वजह से। सभी महिलाएं सुंदर एवं आकर्षक दिखना चाहती हैं लेकिन वे यह नहीं समझ पाती कि इसके लिए क्या और कैसे करें क्योंकि आजकल सौंदर्य प्रसाधनों की कोई कमी नहीं है। एक तो ये सौंदर्य एवं प्रसाधन काफी मंहगे मिलते हैं, दूसरे इनमें हानिकारक कैमिकल्स का प्रयोग किया जाता है। प्रारंभ में इनके प्रयोग से त्वचा कोमल एवं सुन्दर दिखती है लेकिन बाद में इनसे त्वचा को नुक्सान ही पहुँचता है। यहाँ हम सौंदर्य वृद्धि के कुछ कारगर नुस्खे आपको बता रहे हैं जिनके प्रयोग से आप भी अपनी सुन्दरता को बढ़ाकर सबकी प्रशंसा का पात्र बन सकती हैंं।
एक पके टमाटर के रस में आधा नींबू का रस मिला लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर एक घंटे बाद धो लें। इसके नियमित प्रयोग से चेहरे पर निखार आता है। एक चम्मच शहद में थोड़ा—सा नींबू का रस मिला लें। फिर इससे चेहरे पर थोड़ी देर मालिस करें । ऐसा करने से झुर्रियाँ नहीं पड़ती और त्वचा में नया निखार आ जाता है। ताजे दही में नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इससे शुष्क त्वचा सुंदरता एवं कोमल बनती है। एक चम्मच कच्चे दूध में थोड़ा सा नींबू का रस मिला कर लगाने से चेहरे की सुन्दर बढ़ती है और चेहरे का रंग भी निखरता है।
पानी में नींबू के रस की बूंदें डालकर दिन में दो से चार बार हाथों एवं पैरों को धोने से दाग —धब्बे दूर हो जाते हैं। एक नींबू या आलू का टुकड़ा लेकर कोहनी एवं घुटनों पर रगढ़े। अच्छी तरह रगड़ने के बाद पानी से धो दें। इससे वहाँ की त्वचा साफ हो जाएगी। नाखूनों में नयी चमक लाने के लिए नाखूनों पर नींबू का टुकड़ा मलना चाहिए। चेहरे, हाथों एवं पैरों की देखभाल के बाद बालों की बारी आती है। खूबसूरत बालों के बिना नारी का सौंदर्य अधूरा ही लगता है। बालों को घना एवं लंबा बनाने के लिए जैतून का तेल कुनकुना गर्म करके बालों की जड़ों में लगाएं और मालिश करें। बालों में यदि रूसी हो तो दही में नींबू के रस की बूंदे डालकर बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें। उसके बाद १५—२० मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से अच्छी तरह धो लें। बालों को स्वस्थ, चमकदार एवं घना बनाने के लिए आंवला, शिकाकाई एवं रीठा से बालों को धोएं। इसके नियमित प्रयोग से बाल काफी सुन्दर एवं चमकीले होते हैं। इन सभी उपायों पर अमल करके आप भी एक साधारण युवती से सुन्दर एवं आकर्षक युवती बन सकती हैं।