आस्ट्रेलिया में हुए एक शोध के अनुसार प्रतिदिन एक संतरे का सेवन कई प्रकार के कैंसर की संभावनाओं को कम करता है। द कॉमनवेल्थ साइटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च आरगनाइजेशन ने इस शोध में पाया कि रसीले फलों के सेवन से मुंह व पेट के कैंसर होने की संभावना कम होती है। यही नहीं , इनका सेवन पक्षघात की संभावना को भी कम करता है। इन फलों में पाए जाने वाले एंटी आक्सीडेंट इसका कारण है। साथ ही ये फल प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं जिससे टयूमर पनपने से सुरक्षा मिलती है। इस शोध के विशेषज्ञ कैटरीन के अनुसार रसीले फलों का सेवन हृदय रोगों , मोटापे आदि से भी सुरक्षा देता है।