सभी जानते हैं कि हमारे आकाश में केवल एक ही सूर्य है। वही हर रोज पूरव से उगता है और पश्चिम में अस्त हो जाता है। लेकिन क्या कभी आपने एक साथ एक दर्जन सूरज उगते देखे हैं ? जाहिर है नहीं देखे होंगे। लेकिन धरती पर ही एक जगह ऐसी भी है, जहाँ आसमान में एक साथ दर्जन भर सूरज चमकते दिखाई देते हैं। यह जगह है ‘‘चीन की सिंग नाइंग चू।’’ यहाँ के लोग सुबह जब उठते हैं, तो उस वक्त आसमान में एक साथ एक दर्जन या इससे भी अधिक सूरज रोशनी बिखेर रहे होते हैं । दरअसल ये सूरज वास्तविक नहीं होते, बल्कि सिर्फ आंखों का वहम होता है। सुबह के वक्त यहाँ घने कोहरे की वजह से कुछ वक्त के लिए इतने सूरज दिखाई देते हैं।