१०,००० लाइटों वाले, ११४० मीटर ऊंचे पुल के किनारे बना है यह फाउंटेन
दुनिया में घूमने और देखने के लिए काफी सारी जगहें हैं। पार्क, हनीमून स्पॉट, म्यूजियम और भी बहुत कुछ । लेकिन क्या आपको कभी पानी और उसमें वहां लाइफ के कई रंग—रूप देखकर मन करता है कि वहीं बैठकर उसे घंटो देखें ? तो चलिए, आज हम आपको दुनिया के बेस्ट फाउंटेन दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आश्चर्य चकित हुए बिना नहीं रहेंगे।
१. बानपो मूनलाइट रेनबो फाउंटेन (सियोल)— यह फाउंटेन दुनिया का सबसे खूनसूरत फाउंटेन में से एक है। यह फाउंटेन १,१४० मीटर ऊंचे पुल के किनारे पर बना है, जहां १०,००० एलईडी लाइट्स और ३८० वाटर जेट लगे हुए हैं। इस फाउंटेन का पानी सीधे है। न नदी से आता हैं। इस फाउंटेन चालू होगा, वैसे ही म्यूजिक बजना शुरू हो जाता है। इस फाउंटेन शो को देखने के लिए अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक कभी भी आ सकता हैं।
२. स्वारोवस्की क्रिस्टल हेड फाउंटेन (ऑस्ट्रिया) म्यूजियम के एंट्रेस में ही आपको इंसान के चेहरे की तरह बनी आकृति दिख जाएगी जो घास से कवर की गयी है। इसके मुंह से पानी निकलता रहता है । इस फाउंटेन को ऑस्ट्रेलिया डिजाइनर आंद्रे हेलर ने बनाया है। इस फाउंटेन में स्वारोवस्की ग्लास का यूज किया गया है। यह फाउंटेन दुनिया के सबसे बड़ा केलिडोस्कोप कह तरह लगता है। अभी फिलहाल यह बंद है। आप इस पार्क और फाउंटेन को देखने के लिए मई—जून में जा सकते हैं।
३. फाउंटेन ऑफ बेलाजियो, लॉस वेगास इस फाउंटेन को बनाने में ४० मिलियन डॉलर का खर्च आया है। यह ८ एकड़ जमीन में बना है। इसे बनाने में १,२०० पाइप लगे हैं। इसकी ऊंचाई ८,००० मीटर है। इसमें ४,५०० लाइटें लगायी गई हैं। फाउंटेन की लाइट और पानी की ऊंचाई २४ फ्लोर तक जाती है। इस फाउंटेन की देखरेख ३० इंजीनियरों के हाथ में है जो स्कूबा डाइविंग में परफेक्ट हैं। इस फाउंटेन का शो रोज होता है। इसलिए आप कभी भी इसे देख सकते हैं।
४. फाउंटेन ऑफ वेल्थ, सिंगापुर इस फाउंटेन का नाम १९९८ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। इसे सिंगापुर के बाहरी एरिया में सनसेट सिटी मॉल के पास बनाया गया है। इस फाउंटेन का एरिया १,६८३ वर्गमीटर है और इसकी ऊंचाई १३ मीटर है। इस फाउंटेन के बंद होने पर ‘गुडलक’ के रूप में उठा लेते हैं।
५.टैप फाउंटेन, मेनॉर्का, स्पेन यह फाउंटेन आपको स्पेन के मेनॉर्का शहर के सांता गलदाना में देखने को मिलेगा। इस टैपनुमा फाउंटेन में पतले पाइप लगे हैं जो पानी का प्रेशर तेज बनाए रखते हैं। यह बेहद ही यूनिक स्टाइल है। ऐसे ही और फाउंटेन स्पेन में काफी है जो पार्क में बने हैं।
६. क्राउन फाउंटेन, शिकागो शिकागो का यह फाउंटेन बेहद ही सुंदर है। दो इमारतों के बीच ब्लैक कलर की एलईडी लगाई गई है, जिससे लाइट का रिफलेक्शन होता है।
७़ दुबई फाउंटेन अगर आप दुबई घुमने गए हैं , तो आपको वहां की ऊंची इमारतों के बीच खूबसूरत फाउंटेन देखने को मिलेगा। दुबई की सबसे फेमस इमारत बुर्ज खलीफा के सामने ३० एकड़ में फाउंटेन है। इस फाउंटेन में लगे पांच रिंग वाटर जेट से पानी ५० इमारतों तक जाता है। इसमें ६,६०० एलईडी और २५ कलर प्रोजेक्ट्स लगे हैं, जो पानी पर अलग अलग की इमेज डिसप्ले करते हैं। फाउंटेन के बीच में लगे बीम को आप २० मील दूर से भी देख सकते हैं । इस फाउंटेन में रोज अलग—अलग तरह का म्यूजिक बजता है, जो इस फाउंटेन का खास आकर्षण है।
८. एक्रॉनौरा , एफ्टेलिंग २०१२ में नीदरलैंड के एफ्टेलिंग थीम पार्क को देखने के लिए फाउंटेन को बनाया गया था । इसके लिए २०० फाउंटेन और ९०० लाइट्स को साथ लगाया गया । इस फाउंटेन को देखने के लिए हर रोज कम से कम ६,५०० लोग होते हैं। यह बेहद ही आकर्षक और मनोहर लगता है, जब एक साथ लाइट, वाटर और म्यूजिक चलता है।
९. स्किओटो माइल फाउंटेन, कोलंबिया इस फाउंटेन को १,३९३ स्कवेयर मीटर में बनाया गया है। इसमें स्टेनलेस स्टील के लगाए गए हैं। इसमें ११० फॉग नोजल्स लगाए गए हैं, जिससे पानी २२ मीटर ऊंचाई तक हवा में जाता है। इस फाउंटेन को अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक ही चलाया जाता है। इसलिए एक फाउंटेन को देखने के लिए आपको इन्हीं दिनों जाना होगा।
१०. लॉट्टे वर्ल्ड म्यूजिकल फाउंटेन, साउथ कोरिया वैसे भी साउथ कोरिया में आपको दुनिया के बेस्ट फाउंटेन देखने को मिल सकते हैं। इस फाउंटेन को २०१० में ग्वॉन्गबॉकलॉट्टे डिपार्टमेंट स्टोर, बुसान में बनाया गया था । इस देखने के लिए सिर्फ तीन हफ्ते में ५००,००० लोग आए थे। आज इस फाउंटेन को देखने के लिए २०,००० लोग रोज आते हैं। इसकी वजह से बुसान पूरी दुनिया में फेमस हो गया है। इस फाउंटेन में हाई—टेक डिसप्ले इन्कॉपरेट साउंड, लाइट और कलर लगाया गया है। लाइट और कलर लगाया गया है। लाइट और कलर को अलग—अलग १६ गानों के साउंडट्रेक के साथ सेट किया गया है।