श्रावकाचार प्रश्नोत्तरी-१
श्रावकाचार प्रश्नोत्तरी
प्रश्न १. पूजन के अष्ट द्रव्य कौन—कौन से हैं ? ‘
उत्तर —(१) जल, (२) चंदन, (३) अक्षत, (४) पुष्प, (५) नैवेद्य, (६) दीपं, (७) धूप, (८) फल इन अष्ट द्रव्यों से भगवान की पूजा करना चाहिए।
प्रश्न २. पूजा कितने प्रकार की है ? ‘
उत्तर —पूजा के चार भेद हैं—(१) नित्यमह, (२) चतुर्मुख (सर्वतोभद्र) (३) कल्पद्रुम, (४) आष्टान्हिक इसके अतिरिक्त एक इन्द्रध्वज महायज्ञ भी है जिसे इन्द्र किया करता है।
प्रश्न ३. निक्षेपों की अपेक्षा पूजा के कितने भेद हैं ? ‘
उत्तर —नाम, स्थापना, द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव की अपेक्षा पूजा के ६ भेद हैं।