/> left”30px”]] /> right “30px”]]
घरेलू उपचार करने के लिये आपको कोई भी महंगी चीज नहीं खरीदनी पड़ेगी। बस इसके लिये आपको अपने चेहरे का ख्याल रखना पड़ेगा। चेहरे की रंगत गोरी करने के लिये आपको दिन में कई बार चेहरा धोना, चेहरे पर फेस पैक लगाना या फिर नींबू, दही और पपीते से चेहरे की हर दिन मालिश करना आदि करना पड़ेगा। ऐसा ७ दिनों तक करने से आपका चेहरा गोरा हो जाएगा। पानी पीना भी बहुत जरूरी है, जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकालें और आप प्राकृतिक रूप से ग्लो करने लगें, तो अगर आपको गोरा बनना है तो इसके लिये अपनाइये हमारे दिये गये आसान से सुझाव। एक बार आप मान लें कि दुनियां की कोई भी क्रीम आपको गोरा नहीं बना सकती, आपको जो त्वचा प्राकृतिक रूप से मिली है उसी को स्वस्थ और आकर्षक बनाने के जतन करने चाहिए। बाजार की क्रीमों में ब्लीच होता है जो उतने ही समय के लिये उजला दिखता है जितने समय आप उसे लगाते हैं इन क्रीमों से त्वचा जल जाती है। धीरे—धीरे आप उसके एडिक्ट हो जाते हैं। हम बता रहे हैं त्वचा की रंगत निखारने के प्राकृतिक तरीके। चेहरे को धोए चेहरे पर पड़ी धूल मिट्टी और गंदगी को हर वक्त साफ करें क्योंकि ऐसा न करने से चेहरा काला दिखने लगता है। ऐसे कई फेस पैक है जो आपको ७ दिनों में गोरा लुक दे सकते हैं, लेकिन इसके साथ आपको स्क्रब का भी प्रयोग करना चाहिए जिससे स्किन का रंग प्राकृतिक तरीके से निखरें।