चेहरे को कभी भी रगड़कर नहीं पोंछना चाहिए, बल्कि किसी नरम तौलिए से त्वचा को हल्के से थपथपा कर सुखाएं। त्वचा को सीधे धूप के प्रभाव से बचाएं, क्योंकि इसका प्रभाव त्वचा के लिये बहुत हानिकारक होता है। धूप में जब भी बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग अवश्य करें। चेहरे की त्वचा को दिन में तीन से चार बार किसी अच्छे कीटाणुनाशक साबुन से अवश्य साफ करें । ऐसा करने से बैक्टीरिया और धूल कण साफ होने के साथ—साथ त्वचा की तैलीयता भी साफ हो जाती है। चेहरे पर कृत्रिम प्रसाधनों के विपरीत प्राकृतिक प्रसाधनों का प्रयोग करें। ऐसा करने से त्वचा हर प्रकार के दुष्प्रभाव से बची रहेगी और त्वचा संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होगी।