अमेरिकी कंपनी वाईट्राईसिटी ने एक मैग्नेटिक रिजोनेंस आधारित प्रौद्योगिकी इजाद की है जिसके जरिए लोग बिना तार के अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। कंपनी इसी साल अमेरिकी बाजार में इस प्रौद्योगिकी को पेश करने की संभावना तलाश रही है। कंपनी के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक ग्रांट रेग ने बताया कि भले ही रेजेन्स प्रौद्योगिकी परीक्षण के दौर में है, वह दिन दूर नहीं जब यह तार से जुड़े चार्जर की जगह ले लेगी। उन्होंने कहा, कई मोबाइल फोन विनिर्माताओं ने रेजेन्स प्रौद्योगिकी में रूचि दिखाई है और वे इसे अपने फोन में शामिल करने की संभावना तलाश रहे हैं। यह प्रौद्योगिकी इस साल कभी भी अमेरिकी बाजार में आ सकती है। इस प्रौद्योगिकी के जरिए लोग एक चार्जिंग पैड पर मोबाइल रखकर उसे चार्ज कर सकेगे। इस चार्जिंग पैड में इंडक्शन कॉयल लगा होगा।