आज पूरे विश्व में सफेद बालों की समस्या आम बात हो गई है। हमारे रहन—सहन, खान—पान व प्रदूषण के कारण हमारे बाल सफेद होते हैं। परंतु आजकल हम देखते हैं कि २५ वर्ष से कम आयु के युवा लोग भी सफेद बालों के लिए बहुत से घरेलू उपचार उपलब्ध हैं बस इन्हें अपनाना व कुछ समय तक संयम रखने की देर है।
१. आंवला: समयपूर्व सफेद होने वाले बालों के लिए आंवला एक उत्कृष्ट उपचार है। आंवले के कुछ टुकड़ों को नारियल के तेल में तब तक उबालें जब तक यह काला न हो जाए तथा बालों में इस तेल से मालिश करें। इस प्रकार आप प्राकृतिक रूप से बालों का सफेद होने से रोक सकते हैं।
२. अदरक : पिसी हुई अदरक तथा एक चम्मच शहद प्रतिदिन लेने से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है।
३. नारियल : काले और चमकते हुए बाल प्राप्त करने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाएं तथा इस मिश्रण से सिर की मालिश करें।
४. घी : सप्ताह में दो बार घी से सिर की त्वचा की मालिश करने से भी बालों के सफेद होने की समस्या दूर होती है।
५. करी पत्ता : करी पत्ते को नारियल के तेल में तब तक उबालें जब तक ये काले न हो जाएं। इसे अपने सिर की त्वचा पर लगाएं। यह बाल गिरने की समस्या और बालों की रंजकता की समस्या के लिए एक उपचार की तरह है।