१. कैरम बोर्ड खराब हो गया हो तो उसके ऊपर बोरिक पावडर लगाकर पाँच मिनिट धूप में रखिये।
२. पके हुए केले खराब न हो इसलिये उसके ऊपर भिगा हुआ कपडा डालिये। केले खराब नहीं होते।
३. चाय के पानी से खिडकी की काँच को पोंछा मारने से काँच साफ हो जाती है।
४. अच्छी रिफिल अगर लिखती ना हो तो काँच के उपर घीसना चाहिए।
५. पॉव में काँटा घुसा हो तो गुड और अजवाईन पावडर लगाने से काँटा निकल जाता है।