क्षेत्र परिचय – यह क्षेत्र पुष्पदन्त भगवान का गर्भ, जन्म व कल्याणक क्षेत्र है। इस क्षेत्र का जीर्णोद्धार ज्ञानमती माताजी की पे्ररणा से हो रहा है। अभी यहां ठहरने हेतू अटैच बाथरूम के 6 कमरे है। भोजनशाला नही है लेकिन आने वाले समय मे यह एक अच्छा तीर्थक्षेत्र बन जाएगा। यह क्षेत्र देवरिया से 17 किमी. खूखून्दू चैराहे से 2 किमी. अन्दर स्थित है। यहां का निकट रेल्वे स्टेशन देवरिया 17 किमी. की दूरी पर स्थित है। समीपवर्तीय तीर्थ क्षेत्र कहाउ जी 45 कीमी. व पावानगर 40 किमी. की दूरी पर स्थित है।