क्षेत्र पर टेलीफोन की सुविधा नहीं है । क्षेत्र परिचय – यह एक अतिशय क्षेत्र है। यहॉ की मुख्य प्रतिमा काले पाषाण की पार्श्वनाथ भगवान की है। यह प्रतिमा सॉबलिया पार्श्वनाथ के नाम से जानी जाती है। यहां के अध्यक्ष श्री सुन्दरदास अनोरावाले है तथा मंत्री श्री अजय जैन सर्राफ ललितपुर वाले है । आवास हेतु 6 कमरे साधारण है यहां और कोई व्यवस्था नहीं है । आवागमन हेतु बस स्टेण्ड है । यहां से निकटवर्ती तीर्थक्षेत्र देवगढ, दुघई एवं चांदपुर है । यहां का वार्षिक मेला पोष वृद्वि दसः एवं ग्यारस को भरता है । निकटवर्ती बस स्टेण्ड ललितपुर 40 कि.मी., रेलवे स्टेशन ललितपुर 40 कि.मी. जाखलोन 30 किमी. निकटवर्ती तीर्थ स्थान – देवगढ 60 कि.मी., दुधई 20 कि.मी., चांदपुर 33 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । यहां का वार्षिक मेला पोषवदी 9वीं, 10स व ग्यारस को भरता है । यहां मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान है ।