१८ जून २०१८ प्रातः श्रुतपंचमी पर्व पर जिनेन्द्र भगवान एवं सरस्वती आराधना के साथ विशेषरूप से गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के सान्निध्य में उनके शिष्य पीठाधीश श्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी का जन्मदिवस समारोह भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन ऋषभदेवपुरम्-मांगीतुंगी में आज 18 जून को प्रात: 6 से 8 बजे के मध्य आयोजित किया गया। समारोह में नवग्रह मंदिर में नव तीर्थंकर भगवान के अभिषेक के साथ सरस्वती माता व श्रुतस्कंध यंत्र तथा दर्पण में षट्खण्डागम ग्रंथराज का अभिषेक सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर पूज्य माताजी ने स्वामीजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्हें ‘‘श्रुतवारिधि’’ की उपाधि से विभूषित किया। पुन: आर्यिका श्री चंदनामती माताजी ने पूज्य स्वामीजी के संदर्भ में विशेष शुभकामना संदेश प्रदान करते हुए उनके व्यक्तित्व की चर्चा की। इस अवसर पर मूर्ति निर्माण कमेटी के अधिष्ठाता इंजी. श्री सी. आर. पाटिल, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कासलीवाल, महामंत्री श्री संजय पापड़ीवाल, ट्रस्टी श्री भूषण कासलीवाल, मंत्री श्री विजय कुमार जैन, डॉ. जीवन प्रकाश जैन, ब्र. नवनीत जैन आदि पदाधिकारियों ने पूज्य स्वामीजी को विशाल माल्यार्पण के साथ तिलक, वस्त्र भेंट, पादपूजा आदि सम्पन्न किया।
साथ ही अन्य उपस्थित विशिष्ट महानुभावों में सुभाषचंद जैन साहू, चन्द्रशेखर कासलीवाल, वर्धमान पाण्डे, प्रदीप ठोले, मनोज ठोले, दीपक ठोले, राजेन्द्र कासलीवाल, रवीन्द्र बाकलीवाल, यशवीर जैन, मालती जैन, कुमुदिनी जैन, कामिनी जैन, माला जैन तथा माँगीतुँग़ी स्टाफ़ के सदस्यों ने भी स्वामीजी को माल्यार्पण तथा गुलदस्ता, शास्त्र व वस्त्र भेंट करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर युवा परिषद की ओर से डॉ. जीवन प्रकाश जैन, प्रतिष्ठाचार्य विजय जैन, दिलीप जैन, उदयभान जैन, पं. सतेन्द्र जैन, रितेश जैन, अरिहंत जैन आदि महानुभावों ने स्वामीजी को सुन्दर माल्यार्पण एवं विशाल सम्मान पत्र भेंट करके आशीर्वाद भी लिया।