1 – अपने बच्चों को उन लोगो से दूर रखें , जिन्हें त्वचा संक्रमण है |
2 – यह देखें की आप और आपके परिवार के सभी सदस्य अच्छे से हाइजीन का ध्यान रखते है या नहीं |
3 – संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने बच्चों को नाखूनों को काटे तथा साफ़ सुथरा रखें |
4 – त्वचा पर पसीने , गंदगी और जमी हुई गंदगी को रोकने के लिए अपने बच्चों को नियमित स्नान कराएं या उसे साफ़ कपड़े से पोछे |
5 – अपने बच्चे को सूखा रखे ” आप अपने बच्चे को स्नान के बाद अच्छी तरह से सुखाएं |
6 – अपने आस – पास के वातावरण स्वच्छ और कीटाणु रहित रखे |