दो इन्द्रिय आदि जीवों को त्रस जीव कहते हैं।
त्रस के चार भेद है-दो इन्द्रिय, तीन इन्द्रिय, चार इन्द्रिय, पंचेन्द्रिय।
जिनके स्पर्शन और रसना ये दो इन्द्रियाँ हैं, वे दो इन्द्रिय जीव हैं। जैसे-लट, केंचुआ, जोंक आदि।
जिनके स्पर्शन, रसना, घ्राण ये तीन इन्द्रियाँ हो, वे तीन इन्द्रिय जीव हैं। जैसे-चींटी, खटमल, बिच्छू आदि।
जिनके स्पर्शन, रसना, घ्राण और चक्षु ये चार इन्द्रियाँ हों वे चार इन्द्रिय जीव हैं। जैसे-मधुमक्खी, मक्खी, बर्र, ततैया आदि।
जिनके स्पर्शन, रसना, घ्राण, चक्षु और कर्ण ये पाँचों इंद्रियाँ हों, वे पंचेन्द्रिय जीव कहलाते हैं। जैसे-मनुष्य, देव, नारकी, पशु-पक्षी, तिर्यंच आदि।