चम्पापुर
An ancient Digambar Jain place of pilgrimage near Bhagalpur, Bihar, where 5 auspicious events (Panchkalyanaks) of the life of Lord Vasupujyanath took place.
वासुपूज्यनाथ तीर्थंकर की पञ्चकल्याणक स्थली, वर्तमान बिहार प्रांत में यह तीर्थ स्थित है. यहाँ भगवन वासुपूज्यनाथ के गर्भ एवं जन्मकल्याणक हुए हैं. इस क्षेत्र के नजदीक ही मंदारगिरि है जहां इन्हीं भगवान के अन्य तीन कल्याणक हुए हैं . अतएव यह स्थली भगवान वासुपूज्यनाथ की पंचकल्याणक स्थली के रूप में मान्य है . लेकिन यही एक ऐसा तीर्थ है जहां किसी तीर्थंकर के पांचों कल्याणक एक ही स्थान पर हुए हैं ।[[श्रेणी:शब्दकोष]]