तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है
नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सोंठ पाउडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा.
सफ़ेद चन्दन पाउडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायदा होगा.
सफ़ेद सूती कपडा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है.
लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सरदर्द में आरामदायक होता है.
लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर २ , ३ बार लगाने से भी दर्द में राहत देगा.
चावल धुले पानी में जायफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा.
हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा.
सफ़ेद सूती कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी.