भारत सरकार समय— समय पर विभिन्न मूल्यों के स्मारक और चलन वाले सिक्के जारी करती है। भगवान् महावीर के २६०० वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर २००१ में सरकार द्वारा १०० रुपये का स्मारक और ५ रुपये का चलन सिक्का जारी किया गया था तथा नेपाल सरकार द्वारा २५० रुपये का चाँदी का सिक्का जारी किया गया था। इसी अवसर पर पंजाब सरकार ने १० ग्राम शुद्ध सोने और ५० ग्राम शुद्ध चाँदी का स्मारक सिक्का जारी किया था।