प. जवाहर लाल नेहरू आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री हुए । उनकी पुत्री का नाम ‘इन्दु’ (इन्दिरा)था जिन्होने बचपन से ही स्वतन्त्रता संग्राम में बढ़ – चढ़कर भाग लिया और भारत की स्वतन्त्रता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
यह भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी । इनके पश्चात् इनके ज्येष्ठ पुत्र राजीव गान्धी भी प्रधानमंत्री बने । राजीव गान्धी की मृत्यु के बाद इन्दिरा जी की पुत्रवधु एवं स्व श्री राजीव गांधी की पत्नी श्रीमती सोनिया गान्धी कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष है