इन्जन ट्रेन, मोटर आदि में आगे की ओर लगने वाली मशीन है जिसके द्वारा रेलगाड़ी , कार, मोटर, हवाई जहाज आदि चलते हैं ।
भारत के जेम्स बांड नामक एक व्यक्ति ने इसकी खोज की । एक बार जेम्स बांड घर में अंगीठी के पास बैठा केतली में उबलते पानी को देख रहा था जिसका ढ़क्कन वाष्प के कारण बार – बार ऊपर उठता था । यह देख जेम्स बांड के मन में भाप द्वारा विद्युत कार्य करने की एक आविष्कार करने की बात आयी और उसने कठिन परिश्रम कर इन्जन का निर्माण किया । जो कि यातायात का प्रमुख अंग है । उससे पूर्व लोग बग्घी, घोड़ागाड़ी , नाव जहाज आदि में बैठकर छोटी – बड़ी यात्राओं को कई दिनों में पूर्ण करते थे ।
यह जेम्य बांड का ही उपकार है कि हम यातायात के इतने सुविधायुक्त बाहनों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य स्थान पर शीघ्र ही पहुंच जाते है ।