सप्ताह में सात वार होते हैं जिसमें से इतवार एक है इसे रविवार भी कहते हैं । उर्दू भाषा में इसे इतवार कहते हैं । यह सात वार तिथियों की भांति अनादि हैं किसी के द्वारा निर्मित नहीं किये गये हैं ऐसा आगम में उल्लेख मिलता है ।
वह सात वार हैं – सोमवार, मंगलवार, बुद्धवार, गुरूवार (बृहस्पतिवार), शुक्रवार, शनिवार और रविवार या इतवार ।
इतवार के दिन प्राय: ऑफिस बन्द रहते हैं , छुट्टी रहती है और लोग इस छुट्टी का आनन्द घर पर या घूम कर लेते हैं । कहीं -२ इस दिन विशेष बाजार भी लगती है और वह दिन उनका अत्यधिक व्यस्त दिन होता है । दिल्ली में रविवार को प्रत्येक स्थान पर दुकान, ऑफिस आदि बन्द रहते हैं । भारत के प्रत्येक स्कूल , कॉलेज रविवार के दिन बन्द रहते है ।
सातों वारों के जो नाम मिलते है वह ग्रहों के भी नाम हैं जिनके निवारण हेतु उस-२ दिन उस -२ ग्रह के स्वामी तीर्थंकर भगवान की पूजा की जाती है ।