इकतारा एक वाद्य यन्त्र है जो भारतीय संगीत में अपना स्थान रखता है । ढोलक, हारमोनियम के समान इकतारा भी संगीत का एक हिस्सा है ।
बहुधा इस वाद्ययन्त्र को बन्जारे बजाते हैं और इसे कन्धे पर डालकर बजाते गाते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भ्रमण करते रहते हैं ।