कृत्रिम का अर्थ है किसी के द्वारा निर्मित किया हुआ और अकृत्रिम का अर्थ है जिसकी न तो किसी ने रचना की हो और न ही उसे नष्ट किया जा सके। जैनागम में अनेक स्थानों पर अकृत्रिम मन्दिरों अकृत्रिम जिनप्रतिमाओं का वर्णन आया हैं
ऊर्ध्वलोक, मध्यलोक और अधोलोक इन तीनो लोको में यह अकृत्रिम मन्दिर व जिनप्रतिमाएं पाई जाती है। तीनों लोको में इस प्रकार कुल मिलाकर आठ करोड़ छप्पन लाख सत्तानवे हजार चार सौ इक्यासी जिनमन्दिर और उनमें नव सौ पच्चीस करोड़ त्रेपन लाख सत्ताइस हजार नव सौ अड़तालीस जिनप्रतिमा है जिसमें ऊर्ध्वलोक के सात करोड़ बहत्तर लाख, मध्यलोक में चार सौ अट्ठावन तथा ऊध्र्वलोक मे चौरासी लाख सत्तानवे हजार इक्तीस जिनमंदिर है इसके साथ ही प्रत्येक जिनगृह में मानस्तंभ आदि अकृत्रिम रचनाएं भी है।