नूतन, नवीन
किसी भी उस कार्य को करना जिसे और किसी से न किया हो अभिनव है। जैसे- किसी ने धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक या सांस्कृतिक क्षेत्र में या निर्माणादि कार्यों में अलग हटकर कोई किया, किसी साइन्टिस्ट ने नूतन खोज की जिससे देश, समाज की प्रगति है तो वह अभिनव प्रयोग है।