Atom- Brahmanu Is A Particle Which Can Not Be Tested In The Test-Tube Of Science.
अणु- ब्रह्माणु वह एक अणु है, जिसे विज्ञान भी परख नली में रखकर नहीं परख सकता।
Belief- I Belief Certainly About My Death But I Do Not Believe About My Life.
भरोसा- मुझे अपनी मौत पर पूरा यकीन है, मगर जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं
Good Character- I Will Like To Live In That World Where The Coin Of Good Character Is In Force.
सदाचार- मैं उस संसार में रहना चाहूँगा, जहाँ सदाचार का सिक्का चलता है।
Sweetness- Woman Is A Delicate Cheation. If You Want To Conqure The Fort Of Her Heart, You Should Behave With Sweetness.
मधुर- नारी कोमल कृति है, जिसके हृदय पर आप अधिकार चाहते हैं तो आपको मधुरता से पेश आना होगा।
Wrapper Of Purity- If A Woman Has A Wrapper Of Purity In Her Character, There Would Not Be Inflicted Blots.
वस्त्र- यदि नारी ने सच्चरित्र के वस्त्र धारण किये हों, तो उसके आँचल में दाग नहीं ढूँढ़ा जा सकता।
Fire- A Wrathful Woman Can Produce Fire In A Man’s Life.
लावा- नारी की क्रोधाग्नि नर के जीवन में लावा उगल सकती है।
Toy Of Life- The Present Life Is Such A Toy Which Is Played By All To Disgrace It.
खिलौना- वर्तमान जीवन एक ऐसा खिलौना है जिसे तोड़ने के लिए सब खेलते हैं।
Thurst- Love Is A Thurst Of Two Souls Which Strikes Lips And Flows From Eyes.
प्यार- प्यार, दो आत्माओं की वह एक प्यास है, जिसकी धारा होठों से टकराकर आँखों से बहती है।
Cause- Death Is Only A Cause Of Changing The Structure Of Body.
निमित्त- मौत शरीर के ढाँचे को बदलने वाला एक निमित्त मात्र है।
Patience- During The Moments Of Struggle Keeping A Hold On Mimd, If Heart Is Veiled With Patience, Then It Is Impossible For Lips Of Defeat To Kiss The Virgin Of Life.
धैर्य- संघर्ष के क्षणों में मस्तिष्क पर नियन्त्रण रखकर, हृदय पर धैर्य का घूँघट डाल दिया जाए, तो हार के होठ जिन्दगी की दुल्हन को चूम नहीं सकते।