Dykes- Good Thoughts Are Bariers Of The Flood Of Troubles Which Keep The Wall Of Patience Undamaged.
बाँध- अच्छे विचार दु:खों की बाढ़ के बाँध होते हैं, जो धैर्य की दीवार को टूटने से रोके रखते हैं।
Critics- I Am Happy With My Critics Because They Guide My Life.
आलोचक- मैं अपने आलोचकों से इसलिए प्रसन्न रहता हूँ, क्योंकि वे मेरे जीवन का मार्ग दर्शन करते हैं।
Sleep- He Who Sleeps Soundly Is The Happiest And Most Prosperous Person In The World.
नींद- संसार में सबसे सुखी व समृद्ध वह व्यक्ति है, जिसे चैन की नींद आती है।
The Wealthiest Person- The Wealthiest Person Is One Who Keeps Himself Alive Thinking That He Has Decentralised His Wealth To The World’s People.
धनी- संसार में धनी तो वह है जो यह सोचकर जिए कि उसने अपनी सम्पत्ति का विव्रेन्द्रीकरण कर रखा है।
The Poorest- The Poorest Person In The World, Is He Who Wants Sole Of Power With Centralisation.
कंगाल- संसार में कंगाल वह है, जो केन्द्रीकरण के साथ एकाधिकार चाहता हो।
Secret- Love Is Such A Secret Which Is Known To The Entire Universe.
राज- प्यार एक ऐसा राज है, जिसे सारी दुनिया जानती है।
Creation- The Woman, Beautiful But Mysterious, Is The Creation Of Nature Who Can Be Touched By The Man But Can Not Be Known
रचना- नारी प्रकृति की सुन्दर किन्तु वह रहस्यमयी रचना है, जिसे पुरुष छू सकता है, समझ नहीं सकता!
Claim- If There Is Any Thing In Our Grip And Is Claimed By Us But It Is Not Ours, If It Is Not Bestowed By Our Fate.
दावा- यदि कोई वस्तु हमारे हाथों की अँगुलियों में कसी पड़ी है, जिस पर हम अपने अधिकार का दावा करते हैं ! यदि वह हमारे भाग्य में नहीं, तो हमारी भी नहीं!
Democracy- In Democracy The Boat Of The Nation Remains In The Hands Of Those Sailors Who Have Not The Compass For The Purpose.
लोकतन्त्र- अकसर स्वतन्त्र लोकतन्त्र में, राष्ट्र की नाव उन नाविकों के हाथों में होती है, जिनके पास लक्ष्य की कुतुबनुमा का अभाव होता है।
Crime- Due To A Momentary Crime The Sheet Of The Future Becomes So Unclean That It Can’t Be Brightened By Innumerable Washing In The Ocean Of Tears.
अपराध- क्षण भर के अपराध से, भविष्य की चादर ऐसी मैली हो जाती है, जिसे आँसुओं के सागर में लाख बार धोने पर भी उजला नहीं कर सकते।
Life- Life May Be Any Thing But Sometimes It Tantalises For A Drop And Sometimes It Sinks With All Its Roots..
जिन्दगी- जिन्दगी चाहे कुछ भी हो, यह कभी एक बूँद को तरसती है, तो कभी जड़ से उखड़ कर डूब जाती है।
Chastity- The Woman Is The Ganges Of Emotions Who Can Lose Her Chastity In Any Storm Of Emotions.
पवित्रता- नारी भावनाओं की पवित्र गंगा है, जो किसी भी जोश के तूफान में पवित्रता खो सकती है।
Bride!- Life Is Just Link A Bride Care Her As You Can But Any How At Any Corner It Will Be Looted Certainly.
दुल्हन- जिन्दगी ठीक दुल्हन के समान है, इसे कितना भी सँभाल कर चलो, कभी न कभी, कहीं न कहीं तो लुट ही जाती है।
Religion- Religion Is Only One, Only We Are Different Who Can Not Be One.
धर्म- धर्म तो एक ही है, बस अलग—अलग हैं तो आप और हम, जो एक नहीं हो सकते।
Abandonment- The Man Who Can Abandon The Thoughts Of Killing Himself During Dis Heartened Position, Can Bear Easily Any Unbearable Melancholy.
त्याग- जो विपदा में हतास होकर भी, हत्या—आत्मा हत्या का विचार त्याग सकता है, वह संसार में असहनीय दु:ख भी सह सकता है।