Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

अंडा-चिकन छोड़कर शाकाहार की ओर चले कप्तान कोहली, खेल में आया ‘विराट’ निखार

January 13, 2020अहिंसा एवं शाकाहारaadesh

अंडा-चिकन छोड़कर शाकाहार की ओर चले कप्तान कोहली, खेल में आया ‘विराट’ निखार


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब युवा थे तब बिरयानी और छोले-भटूरे से उनका बेहद लगाव था। मगर अब वह दिन लद चुके हैं और विराट कोहली की शानदार फिटनेस जारी है। अपनी फिटनेस स्तर में बदलाव करने के लिए विराट कोहली ने कुछ समय पहले शुद्ध शाकाहारी बनने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान ने चार महीने पहले पशु प्रोटीन से दूर रहने का फैसला किया और उनका मानना है कि इससे उनके खेल में मदद मिली है। कोहली की मौजूदा डाइट में प्रोटीन शेक, सब्जियां और सोया शामिल है। उन्होंने अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स (दुग्ध उत्पाद) से दूरी बना ली है।
सूत्रों के मुताबिक कोहली ने चार महीने पहले से इस डाइट को अपनाया और उन्हें महसूस होता है कि इससे उनकी पाचन शक्ति मजबूत हुई है। कोहली को मटन, अंडे और दुग्ध उत्पादों की कमी नहीं खलती। कोहली के आहार के अपने स्वभाव पर एक शांत प्रभाव पड़ा है।
कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी इसी समय शाकाहारी बन चुकी हैं, लेकिन कोहली ने इससे पहले ही बदलाव की योजना बना ली थी। सूत्र ने कहा, ‘दो साल पहले जब कोहली आम डाइट पर थे, तब ही उन्होंने कह दिया था कि अगर विकल्प मिले तो वह शुद्ध शाकाहारी बनना पसंद करेंगे। वह अब अपने आप को पहले से अधिक मजबूत महसूस करते हैं।
बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में 134 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां शतक रहा और इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में विंडीज को पारी और 272 रन के अंतर से मात देकर टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
 
Tags: Non-violence & Vegetarianism
Previous post सन्डे हो या मन्डे, कोई कभी न खाये अंडे Next post एक बकरे की आत्म-कथा

Related Articles

तथ्यों की अनदेखी नहीं करें

June 9, 2020aadesh

वैज्ञानिको की महान खोज : सर्वश्रेष्ठ आहार-शाकाहार

July 15, 2017aadesh

भारतीय अर्थतंत्र की रीढ़ — गाय!

June 11, 2020aadesh
Privacy Policy