Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

अयोध्या!

July 23, 2019शब्दकोषjambudweep

अयोध्या


उत्तर प्रदेश के फैजाबाद ज़िले में स्थित यह अयोध्या नगरी एक प्रसिद्ध तीर्थ के रूप में माना जाता है । मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म भी अयोध्या में हुआ था । वर्तमान में अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थ माना जाता है ।

 जन्म स्थान  यहाँ भगवान ऋषभदेव आदि पाँच तीर्थंकरों अजितनाथ”अजितनाथ भगवान, अभिनन्दननाथ, अभिनन्दननाथ भगवान के जन्म हुए हैं ।

मंदिर Birth place of Rishabhadev etc. five Jaina Lords (eternal birth place). A dominion, army chief of Chakravarti. एक नगर का नाम,शाश्वत तीर्थ जहन प्रत्येक चतुर्थ काल में चौबीस तिर्थान्कर्जन्म लेते हैं,वर्तमान में हुंडावसर्पिणी काल के दोष से यहाँ पर मात्र पांच तीर्थंकर-ऋषभ,अजित,अभिनन्दन,सुमति एवं अनंतनाथ भगवान ने जमन लिया.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि.वर्तमान में यहाँ के जैन तीर्थ (रायगंज) परिसर में ३१ फुट उत्तुंग भगवान ऋषभदेव की खड्गासन प्रतिमा विराजमान है.सन् १९६५ में आचार्य श्री देशभूषण जी महाराज की प्रेरणा से यह प्रतिमा स्थापित की गयी.पुनः ई सन् १९९४ में गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से अनेक निर्माण हुए,भगवान ऋषभदेव का प्रथम बार महामस्तकाभिषेक हुआ और अयोध्या को ऋषभदेव जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त हुई.यहाँ पर जन्में पांच तीर्थंकरों की पांच ऐतिहासिक टोंक बनी हुई है ।

Tags: ayodhya
Previous post आदिनाथ! Next post अहमिन्द्र!

Related Articles

अयोध्या में जन्में 5 तीर्थंकर भगवान का परिचय

July 8, 2017jambudweep

अयोध्या तीर्थ

July 15, 2017jambudweep

अयोध्या तीर्थ पूजा

July 24, 2020jambudweep
Privacy Policy